केरल विमान हादसे में दोनों पायलेट सहित 11 लोगों की मौत!!

0

केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया. जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना देखने को मिली है. रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया. विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 189 यात्री सवार थे. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं हादसे में दोनों पाटलट की मौत हो गई है।
डीजीसीए के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था. विमान में 189 यात्री सवार थे. भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और घाटी में गिर गया. वहीं विमान दो हिस्सों में टूट गया. विमान में 189 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे. इनमें 10 बच्चे भी शामिल थे.

डीजीसीए के मुताबिक हादसे में 170 लोग सुरक्षित हैं. वहीं दोनों पायलट की भी मौत हो चुकी है. केबिन क्रू सुरक्षित है. घटना को लेकर एअर इंडिया एक्सप्रेस के सूत्रों का कहना है कि अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 4 लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here