घनशयाम प्रजापति
रायपुर छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में करीब दो सप्ताह के सख्त लॉकडाउन के बाद अब सरकार राहत देने की तैयारी में है। मंगलवार को रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और अंबिकापुर समेत सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों से फीडबैक लिया गया है। संकेत हैं कि छह अगस्त के बाद लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। व्यापारियों को राहत दी जाएगी और कोराेना भी न फैले इसके लिए बाजार के लिए नए नियम बनाए जाएंगे। हालांकि आखिरी फैसला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही लेंगे। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक सरकार मान रही है कि लॉकडाउन की वजह से कोरोना के संक्रमितों में कमी आई है। रायपुर-बीरगांव नगर पालिका में भी मरीजों की संख्या कम हुई है। पहले रोजाना दो सौ से ढाई सो संक्रमित रोज मिल रहे थे वे अब सौ तक सिमट रहे हैं। बावजूद इसके कि जांच का दायरा बढ़ा है। लॉकडाउन एक तरह से सार्थक साबित हुआ है। लेकिन यह सभी मान रहे हैं कि लॉकडाउन कोरोना का कोई स्थायी समाधान नहीं है। इससे बाजार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और निम्न वर्ग को भारी परेशानी हो रही है। मिडिल क्लास की भी कमर टूट गई है। ऐसे में सरकार अब लोगों को राहत देने के मूड में हैं
रायपुर से ही पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा का कारोबार
कारोबारियों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से सबसे केवल रायपुर का ही नुकसान नहीं हुआ। ज्यादातर होलसेल बाजार रायपुर से सही संचालित हाेता है। लॉकडाउन की वजह से सप्लाई चेन टूट गई है। बाजार को फिर से पहले जैसा होने में वक्त लगेगा। अगर लॉकडाउन आगे बढ़ाया गया तो व्यापार पूरी तरह चौपट हो जाएगा। पहले से ही कारोबारी दबाव में हैं
व्यापारियों की दुकानें खोलने कि मांग
काेरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ने के बाद शासन ने कई जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया था। इस दाैरान सिर्फ दूध, सब्जी और मेडिकल समेत अन्य बेहद जरूरी सामान की दुकानों को खोलने की छूट मिली थी। वहीं, राशन से किरान तक की दुकानों को टोटल लॉक कर दिय गया, जिससे पूरा कारोबार चौपट हो गया।
जिम व योग को मिल सकती है छूट
सूत्रों का दावा है कि 10 अगस्त के बाद राज्यभर के जिम और योगशाला को सख्त नियमों के साथ खोलने की छूट मिल सकती है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, लोगों की संख्या कम करने और सेनेटाइज जैसी तमाम शर्ताें की बाध्यता होगी। इसे लेकर शासनस्तर पर होमवर्क चल रहा है। जिम संचालकों को भी उम्मीद है कि उन्हें सात अगस्त से छूट मिल सकेगी
लॉक डाउन नहीं बढ़ाना चाहिए
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश शाखा के अध्यक्ष अमर परवानी का कहना है, अब लॉकडाउन को आगे नहीं बढ़ाने की मांग हम लोगों से प्रदेश सरकार के साथ कलेक्टरों के सामने रखी है। प्रशासन को सुझाव दिया गया है कि भले दुकानें खोलने का समय कम कर दें, लेकिन अब लॉकडाउन खोल दिया जाए।