इस डॉक्टर ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थी साथ ही साथ इंसानियत को भी शर्मसार किया।
इस डॉक्टर ने अब तक 100 से ज्यादा ट्रक ड्राइवरों और टैक्सी चालकों की हत्या कर चुका है और 100 कत्ल के बाद उसने गिनती करना छोड़ दिया है। यह सीरियल किलर डॉक्टर हरियाणा का रहने वाला है। इसका नाम डॉक्टर देवेंद्र शर्मा है। पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल कर बापरौला से इस जल्लाद डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
किडनी रैकेट में भी जुड़ा है नाम
जानकारी के मुताबिक ये जल्लाद डॉक्टर कई राज्यों में फैले किडनी रैकेट से भी जुड़ा था। वह करीब 125 लोगों की किडनी अवैध रूप से निकालकर ट्रांसप्लांट कर चुका है। राजस्थान की जयपुर पुलिस को इसकी पैरोल जंपिंग मामले में तलाश थी।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपराध शाखा के डीसीपी डॉ. राकेश पावरिया के अनुसार, नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर राममनोहर को 28 जुलाई को सूचना मिली कि हत्या में उम्रकैद काट रहा सीरियल किलर देवेंद्र कुमार शर्मा जनवरी 2020 में पैरोल जंप कर गया था और दिल्ली के बापरौला में छिपकर रह रहा है। उनकी देखरेख में एसआई श्याम बिहारी सरन, हवलदार अशोक नागर, संजय, सिपाही सुमित व सुनील की टीम ने डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा (62) को गिरफ्तार कर लिया।
विधवा से शादी कर रह रहा था छिपकर
पुलिस के मुताबिक, एक विधवा से शादी कर वह यहां छिपकर रह रहा था। इसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। दिल्ली पुलिस ने जयपुर पुलिस सें संपर्क साधा और इसके बारे में जानकारी ली तो उसने सच उगल दिया।
मगरमच्छों में फेंक देता था लाश
जानकारी के मुताबिक वह ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर उनके शव को कासगंज स्थित हजारा नहर में मगरमच्छों के लिए फेंक देता था ताकि कोई सुबूत न मिले। गाड़ियों को कासगंज में बेच देता था या फिर मेरठ में कटवा देता था। एक टैक्सी के बिकने या कटने पर डॉक्टर को 20 से 25 हजार रुपये मिलते थे।