देवशरण चौहान
छिंदवाड़ा अमरवाड़ा के पूर्व विधायक और भारतीय गोंडवाना पार्टी के नेता मनमोहन शाह बट्टी का शव सोमवार को भोपाल से उनके गृह ग्राम देवरी नहीं पहुंचा तो उनके समर्थकों का सब्र का बांध टूट गया। उन्होंने हर्रई में चक्काजाम कर दिया और एलान किया जब तक शव नहीं आएगा चक्काजाम जारी रहेगा।
इधर मनमोहन शाह बट्टी के निज सचिव अफरोज खान ने बताया कि पहले उनका गृह ग्राम देवरी में अंतिम संस्कार करने वाले थे, लेकिन भोपाल में चिरायु अस्पताल प्रबंधन ने शव देने से इन्कार कर दिया है।
इधर एडीएम राजेश बाथम ने कहा कि फिलहाल हम इस मामले पर नजर रखे हुए हैं, जहां तक शव सौंपने का मामला है। इसका फैसला भोपाल प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन को करना है। स्थानीय स्तर पर जो भी मदद होगी की जाएगी।
राजनीति में तीसरी ताकत बनकर उभरे थे बट्टी
जिले और प्रदेश की राजनीति में मनमोहन शाह बट्टी ने अपनी भाषण शैली से खास पहचान बनाई थी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता के बतौर तीसरी ताकत के रूप में उभरे थे। उन्होंने 2003 में ‘गोंडवाना के वास्ते खोल दो रास्ते’ नारे से चुनाव लड़ा।