प्रदेश के किसी भी ईदगाह में ईद की नमाज की अनुमति नहीं, घर पर देंगे कुर्बानी, बेवजह घूमने वालों पर होगी कार्रवाई

0

बनमाली यादव

रायपुर प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने ईद ए अजहा मनाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। वक्फ बोर्ड की ओर से जारी इस निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश में ईदगाहों में नमाज अदा नही की जाएगी। फजर के तुरंत बाद ईद ए अजहा कर ली जाएगी। इसके साथ ही ईद मिलन के कोई कार्यक्रम प्रदेश में नहीं होंगे। आप को बता दें कि लॉक डाउन में बाहर निकलने पर प्रतिबंध है इसलिए घर पर ही कुर्बानी होगी। अध्यक्ष सलाम रिजवी ने अपील की है कि त्यौहार के दौरान किसी भी कीमत पर लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। यह दिशा निर्देश छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड की ओर से प्रदेश के समस्त मस्जिदों, ईदगाह, मदरसों के लिए जारी किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here