शहर में 6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, लेकिन खुली रहेंगी ये दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

0

बनमाली यादव

कोरबा कोविड -19 कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ के कई शहरों में अब टोटल लॉकडाउन किया गया है। वहीं, कल सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद अधिक संक्रमण वाले इलाकों में 6 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इसी कड़ी में कोरबा जिला प्रशासन ने भी 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है।
लॉकडाउन बढ़ाने के संबंध में जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार जिले में अब 6 अगस्त तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान राखी की दुकानों को अनुमति नहीं है, लेकिन किराना दुकानों में रखी बेचने की छूट दी गई है। वहीं, अत्यावश्यक दुकानों के लिए सुबह 6 से 10 बजे तक का समय तय किया गया है।
आपको बता दें कि प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 8005 हो गई है। इनमें से 5172 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 2788 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 45 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here