छत्तीसगढ़ कोरोना ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है देखिए आज का हाल

0

घनश्याम प्रजापति

रायपुर छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 305 नए मामले सामने आए हैं और 261 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं तीन संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, आज 4 संक्रमितों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में आज रायपुर से 161, दुर्ग से 80, बिलासपुर से 18, बलौदाबाजार से 16, राजनांदगांव से 13, कांकेर से 5, मुंगेली से 2, सूरजपुर से 2, कवर्धा से 2, बालोद से 1, बेमेतरा से 1, महासमुंद से 1, सरगुजा से 1, कोरिया से 1 और दंतेवाड़ा से 1 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 7489 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 4944 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 33 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2502 मरीजों का उपचार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here