जनकपुर कोरिया विकासखंड जनकपुर के ग्राम उदकी में सड़क दुर्घटना से एक नौ वर्षीय मासूम बुरी तरह घायल हो गया।

0

पप्पू बैगा
प्राप्त जानकारी जनकपुर क्षेत्र के ग्राम उदकी निवासी स्वामी दीन अपने घर के सदस्यों के साथ खेत में धान का रोपाई करने गया था, उसका नौ वर्षीय मासूम आशीष जो कि स्कूल बंद होने के कारण परिजनों के साथ सांथ जाकर खेत में ही खेलता था। इसी दौरान वह घर तरफ चल दिया सड़क में पहुंचते ही अचानक सईड ले रहे ट्रेक्टर और कार की चपेट में आ गया जिसके चलते कार की जोरदार टक्कर से मासूम बुरी तरह घायल हो गया और खून से लथपथ जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया और घंटो तक सड़क में ही पड़ा रहा , वही सड़क पर गुजर रहे कुछ राहगीरों की नजर पड़ी तो मासूम को पहचान गए और उसी हालत में उसे घर छोड़ आए, शाम को जब परिजन रोपा लगाकर घर आए तो लहूलुहान देख कर ईलाज कराने उपस्वास्थ्य केंद्र माड़ीसरई ले गए। लेकिन मासूम की हालत गंभीर होने की वजह से वहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर रिफर कर दिया। जहां मासूम का ईलाज जारी है और अवस्था गंभीर बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here