आजादी के इतने वर्ष बाद भी बेन्द्रोखोरा में नहीं पहुंची बिजली, शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने ज्ञापन सौंप की 15 दिन में विद्युत व्यवस्था पहुंचाने की मांग…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : टोला कापूटिकरा ग्राम बेन्द्रोखोरा ग्राम पंचायत सकरिया तह० लखनपुर जिला- सरगुजा छ०ग० के अन्तर्गत आता है जहां आजादी के इतने वर्ष बाद भी वहां के ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर है। जिसे लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने आज मुख्य अधीक्षक अभियंता तपेश मेश्राम, आर के मिश्रा को ज्ञापन सौंपा हैं और 15 दिवस के भीतर विद्युत व्यवस्था पहुंचाने की मांग की है। विद्युत व्यवस्था न पहुंचने की स्थिति में कांग्रेस पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई हैं।

आपको बता दें कि कापूटिकरा में 27 घर है और 27 घर में 106 लोग निवासरत है। यह ग्राम हाथी विचरण क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, जहां कई प्रकार के जंगली जानवरों का भय बना रहता है। इलाके में साप बिच्छु का भी भय निरंतर बना रहता है। विद्युत न होने कारण 2 लोगों को साप काटने से मृत्यु हो चुका है, और 5 लोगों को साप काटा जिनकी समय से ईलाज मिल जाने के कारण जान बच गई। विद्युत सुविधा नही होने के कारण विद्यार्थियों का जीवन अंधरे में है। यहाँ कापूटिकरा के लोग 70 वर्षों से निवासरत है। ग्रामवासी विभिन्न विभागों में अपने समस्या को बताए एवं आवेदन भी दिए लेकिन इनकी समस्याओं का सामाधान कोई नही किया गया है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान आलोक सिंह , निखिल विश्वकर्मा , मनीष केसरी , अंशु गुप्ता ,शुभम गुप्ता , धर्मजीत किंडो ,बुधनाथ,करमसाय,घूरसाय,सनियारो,गांगी किंडों ,अलबीना सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here