हिंद स्वराष्ट्र बलौदाबाजार : कांग्रेस विधायक की सुरक्षा में तैनात एक पीएसओ ने आज सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली हैं। इस बात की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार भाटापारा कांग्रेस विधायक इंद्र साव की सुरक्षा में तैनात PSO ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की हैं। भाटापारा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार भाटापारा कांग्रेस विधायक इंद्र साव की सुरक्षा में तैनात PSO डिगेश्वर गागड़ा ने आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठाया है। मृतक का सरकारी क्वार्टर विधायक के घर के सामने ही था, उसने छत पर चढ़कर खुद को अपनी सर्विस राइफल से गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जवान द्वारा इतना आत्मघाती कदम क्यों उठाया गया फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत के कारणों को तलाश रही है।
