देवशरण चौहान
जशपुरनगर छत्तीसगढ़ में एक ओर जहां हाथियों की अप्राकृतिक मौतों का सिलसिला चल रहा है, वहीं दूसरी ओर हाथियों के हमले से इंसानों की मौत का क्रम भी जारी है। जशपुरनगर जिले में पिछले सात महीने में हाथियों के हमले में 20 लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा मामला जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है। रात को घर में सो रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग को हाथी ने सूंड़ से लपेटकर बाहर खींचा और पैरों से कुचल दिया। वृद्घ की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्राम पंचायत लुड़ेग के पंडरीबहला गांव के निवासी साधु टोप्पो (75) घर में पत्नी के साथ सो रहे थे। शुक्रवार रात को तकरीबन दस बजे गांव में 13 हाथियों का दल घुस आया। हाथियों ने बस्ती के किनारे में स्थित साधु टोप्पो के घर को उजाड़ना शुरू कर दिया। नींद में होने और श्रवण शक्ति कमजोर होने की वजह से वृद्घ दंपती को हाथियों के हमले की आहट नहीं मिली। दीवार को ध्वस्त करने के बाद एक हाथी ने वृद्घ को सूंड में लपेटकर बाहर खींच लिया और उसके सिर को बुरी तरह से कुचल दिया। बारिश की वजह से घटनास्थल की मिट्टी गिली थी।