हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत झंझटपारा इलाके में एक युवक की लाश पास के नाले में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक दरिमा क्षेत्र के खजरी गांव का निवासी था, जो झंझटपारा में किराए के मकान में रहकर फूल व्यापारी की दुकान में काम करता था। युवक का शव उसके किराए के मकान से कुछ दूरी में नाले में मिला।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
