नशीले इंजेक्शन की तस्करी मामले मे गिरफ्तार तस्कर निकले आरक्षक के सुने मकान में चोरी मामले के आरोपी…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : दिनांक 04/04/25 कों थाना गांधीनगर पुलिस टीम कों दौरान पेट्रोलिंग डिगमा रोड़ राईस मिल के पास दो युवक ग्लैमर मोटरसायकल मे झोला एवं पिट्ठू बैग लेकर आते हुए दिखाई पड़े, जो पुलिस टीम कों देखकर भागने लगे जिन्हे पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम सागर सिंह चौहान पिता अशोक सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी डेयरी फार्म रोड शिव मंदिर के पीछे थाना गांधीनगर जिला सरगुजा प्रहलाद वासुदेव पिता योगेन्द्र चौबे उम्र 18 वर्ष निवासी बजरंग होटल के पास थाना गांधीनगर जिला सरगुजा का होना बतायें, संदेहियो से पुलिस टीम कों देखकर भागने का कारण पूछने पर टाल मटोल किया गया जो संतोषप्रद जवाब नही मिलने पर संदेहियो के कब्जे मे रखे झोला एवं पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर से कुल 200 नग अवैध नशीला इंजेक्शन जप्त किया गया, आरोपियों से कब्जे से घटना मे प्रयुक्त ग्लैमर मोटरसायकल क्रमांक सीजी/15/डीबी/0332 जप्त कर घटना के सम्बन्ध मे हिकमतअमली से पूछताछ किया गया, जो आरोपियों द्वारा नशीले इंजेक्शन की तस्करी करना स्वीकार किया गया, आरोपियों से अग्रिम पूछताछ किये जाने पर चोरी के कुल 03 मामलो का भी खुलासा किया गया।
आरोपी सागर चौहान से हिकमतअमली से पूछताछ किये जाने पर 03 चोरी के मामलो मे अपनी संलिप्तता जाहिर करते हुए बताया गया कि 02 साल पहले गांधीनगर निवासी प्रहलाद वासुदेव से आरोपी का जानपहचान हुआ था। प्रहलाद आरोपी के साथ मिलकर कई चोरी की घटना कारित किया है,और वर्तमान मे प्रहलाद आरोपी सागर के साथ उसके घर मे ही पिछले 5-6 महीनों से साथ मे रह रहा था, सागर और प्रहलाद के चोरी के काम के संबंध में सागर की मां शांति सिंह को पूरी जानकारी है, आरोपी चोरी के समान को लाकर अपनी मां को देता हैं, कि करीब तीन चार दिन पहले आरोपी सागर की माँ डेयरी फार्म रोड में ही कोने के दो मंजिला मकान में ताला लगा होने की जानकारी आरोपी सागर एवं प्रहलाद कों दी थीं, बाद उसी रात 12 बजे के बाद आरोपी सागर और प्रहलाद घर से निकले और आरक्षक के सुने मकान मे मेन गेट को फांदकर बाउंड्री के अंदर गये और घर के अंदर रखे हुए एक काले रंग का रायफल बंदूक जिसमे काला खोखा (मैगजीन) फिट था जिसे आरोपी सागर निकाल लिया और लॉकर के अंदर सोने-चांदी के गहने सोने का मंगलसूत्र लॉकेट, दो सोने की अंगूठी, सोने का टॉप्स, चांदी का पायल, चांदी का लॉकेट था, और लॉकर में ही रायफल का दो और खोखा (मैगजीन) जिसमें बंदूक का गोली भरा हुआ था, आलमारी के पास ही रखे टेबल में बने दराज में कार की दो चाबी मिली, कमरे में और कोई कीमती सामान नहीं मिला फिर उक्त सोने-चांदी के गहने, रायफल तथा तीनों गोली से भरा मैगजीन को आरोपीगण आधा-आधा बाट कर अपने अपने पहने जैकेट के अंदर व जेब में रखे। आरोपी सागर रायफल को अपने जैकेट के अंदर ही छिपाकर रख लिया फिर दोनों गेट को फांदकर वापस सागर के घर चले गये। घर वापस पहुंचकर सागर सोने-चांदी के गहने व गाड़ी की चाबी को अपनी मां शांति को दे दिया, आरोपी सागर और प्रहलाद सागर की माँ के बताये अनुसार घर के सामने बाडी में ईंट से घिरा एक जगह जहां कचरा फेंकते थे वहां किनारे में गड्‌ढा खोदकर रायफल व तीनों खोखा मैगजीन और पुरी गोली को एक प्लॉस्टिक के बोरी में रखकर गड्ढे में गाड़कर ढंक दिये।
इस घटना से पहले भी आरोपी सागर और भी चोरी की घटना कारित किया हैं, आज से करीब 05 माह पहले सागर, प्रहलाद और एक अन्य आरोपी तीनों मिलकर गोधनपुर के सूने मकान में ताला लगा देखकर रात के समय जाकर ताला को तोडकर सोने-चांदी के गहने व एक लैपटॉप चोरी किये थे जिसमें चोरी के सभी सामान को लेकर सागर के घर आए और सागर की मां के पास सभी सामान को रखवा दिये थे। पिछले माह सागर और प्रहलाद दोनों मिलकर राजेन्द्रनगर शिवमंदिर के सामने ताला लगे एक सूने मकान में रात को घर का ताला तोडकर घर के अंदर आलमारी एवं पेटी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने चांदी का शिवलिंग, स्मॉर्ट वॉच, जूता, साउंड बॉक्स, पर्स, नगदी रकम और और अन्य सामान को चोरी करके सागर के घर आये। पर्स और चांदी का शिवलिंग को सागर की माँ अपने पास रखी थी। चोरी करने के लिये आरोपी सागर और प्रहलाद ड्यूट स्कुटी का उपयोग करते थे, आरोपियों के मेमोरंडम के आधार पर मामले मे शामिल आरोपी सागर की माँ शांति सिंह कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपिया द्वारा अपना नाम शांति सिंह पति अशोक सिंह उम्र 45 वर्ष साकिन गांधीनगर शिव मंदिर के पीछे थाना गांधीनगर का होना बताई।

आरोपियों के निशानदेही पर चोरी कर गाड़ा हुआ सर्विस राइफल ए. के. 47 एवं 03 मैगजीन 90 राउंड, एक सोने का मंगलसूत्र, 02 नग अंगूठी सोने का, 01 जोड़ी सोने का बाली, 03 जोड़ी चांदी का पायल, 02 जोड़ी चांदी का बिछिया, 01 नग चांदी का शिवलिंग, चोरी के रकम से ख़रीदे गये सोफा सेट, पलंग, ड्रेसिंग टेबल, स्पीकर, प्रार्थी के नाम की गहनो की पर्ची, 01 सेट स्पीकर, 01 नग ब्लूटूथ स्पीकर, 01 नग हेयर ड्रायर, 02 इस्तेमाली जूता कुल किमती मशरुका 20 लाख रुपये बरामद किया गया हैं, तीनो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण क्रमांक 674/24 धारा 331(4), 305, 112, 61(2) बी.एन.एस., अपराध क्रमांक 201/25 धारा 331(4), 305, 112, 61(2) बी.एन.एस., अपराध क्रमांक 219/25 धारा 331(4), 305, 112, 61(2) बी.एन.एस., 25 आर्म्स एक्ट एवं आरोपी सागर एवं प्रहलाद के विरुद्ध अपराध क्रमांक 220/25 धारा 22 (सी) एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत आरोपियों कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here