होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल द्वारा छात्रा पर डाला जा रहा धर्म परिवर्तन का दबाव, कलेक्टर और एसएसपी से शिकायत…

0

जशपुर : जिले के कुनकुरी से मंतातरण का एक बड़ा मामला सामने आया है जहां मिशनरी संस्था की तरफ से संचालित होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज की फाइनल ईयर की छात्रा ने प्रिंसीपल पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। छात्रा ने इसकी शिकायत कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशि मोहन सिंह से की है। प्रशासन ने इस मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया है।
मिली जानकारी के अनुसार शंकरनगर निवासी 21 वर्षीय छात्रा होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। छात्रा का आरोप है कि लगभग 15 दिन पहले अंतिम परीक्षा के दौरान कॉलेज की प्राचार्य विंसी जोसेफ ने प्रेक्टिकल परीक्षा की फाइल पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। छात्रा के अनुसार प्राचार्य ने प्रैक्टिकल क्लास में अनुपस्थिति का हवाला दिया था, जबकि छात्रा का दावा है कि उसने अस्पताल में नाइट ड्यूटी भी पूरी मुस्तैदी से की लेकिन कॉलेज के रिकार्ड में उसे जबरन अनुपस्थित दर्शाया गया हैं। हालांकि काफी वाद-विवाद के बाद वह प्रैक्टिकल परीक्षा सहित वार्षिक परीक्षा में शामिल हो सकी।
छात्रा का आरोप है कि कालेज में प्रवेश लेने के बाद से ही प्राचार्य सिस्टर जोसेफ उस पर नन बनने का दबाव डाल रही थी। शुरूआत में नन बनने पर विदेशों में नौकरी लगाने और मोटा वेतन मिलने का झांसा दिया गया लेकिन जब उसने अपने धर्म और परिवार को ना छोड़ने की बात कही तो उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा। एक साल पहले उसे छात्रावास से भी निष्कासित कर दिया गया, फिर उस पर जबरन अनुपस्थिति और अनुशासनहिनता का आरोप लगाया जाने लगा।

वहीं नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य ने विंसी जोसेफ ने छात्रा द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है।  प्रिंसीपल का कहना हैं  कि छात्रा ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण पूरा नहीं किया था इसलिए उसे अगले वर्ष परीक्षा देने की सलाह दी गई थी। उन्होंने कहा कि छात्रा अपनी कमी छुपाने के लिए इस प्रकार के झूठे आरोप लगा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here