हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : शहर में पिछले कुछ दिनों पूर्व शिवधारी कॉलोनी में कार और थार के बीच टक्कर के बाद थार चालक युवक ट्रांसपोर्टर संजय सिंह के साथ बदसलूकी और हत्या की नीयत से मारपीट मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय हैं कि वसीम कुरैशी द्वारा युवक के साथ दरिंदगी के साथ मारपीट की गई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, वसीम कुरैशी द्वारा युवक के हिंदू होने पर उसका सर कलम कर दिए जाने की बात भी कही गई थी जिसके बाद मामले में बहुत तूल पकड़ा था और सरगुजा पुलिस की काफी किरकिरी की हुई थी। सर्व हिंदू संगठन द्वारा एकजुट होकर प्रदर्शन किया गया था और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई थी। इस मामले में भाजपा और कांग्रेस दोनों द्वारा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की जा रही थी। इसके बाद पुलिस द्वारा कल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था,वहीं आज मुख्य आरोपी वसीम कुरेशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दो आरोपी अभी भी फरार है जिनकी जल्द गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
