मेगा–शॉप के शटर का ताला तोड़ साढ़े तीन लाख की चोरी, सीसीटीवी खंगाल चोरों की तलाश कर रही पुलिस…

0

हिंद स्वराष्ट्र अंबिकापुर : शहर के अंबेडकर चौक के पास संचालित मेगा शॉप का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने तिजारी से 3.50 लाख रुपए कैश चोरी कर ली हैं। सुबह जब मेगा शॉप के मैनेजर और कर्मचारी स्टोर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। सीसीटीवी में दो आरोपी कैद हुए हैं, जो मेगाशॉप की तिजोरी तोड़कर पैसे निकालते दिख रहे हैं। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार मेगा शॉप के मैनेजर और कर्मचारी सोमवार की रात 10.40 बजे स्टोर का ताला बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार सुबह जब कर्मचारी स्टोर पहुंचे तो उन्हें शटर का ताला टूटा हुआ मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस की मौजूदगी में शटर खोला गया और स्टोर की जांच की गई। स्टोर के कैश काउंटर की तिजोरी टूटी हुई थी। पुलिस ने स्टोर के सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो दो युवक स्टोर में घुसते और स्टोर की तिजोरी तोड़ते नजर आए, युवकों ने काफी मशक्कत के बाद स्टोर की तिजोरी तोड़ी थी। चोर तिजोरी से नगदी निकालकर भाग निकले। चोरी करने घुसे दो युवक करीब एक घंटे तक मेगाशॉप में ही थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here