हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : अंबिकापुर शहर के सिधारी कॉलोनी में कर और थार के बीच टक्कर के बाद ट्रांसपोर्टर के साथ हत्या की नियत से की गई मारपीट मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, बाकी अन्य तीन मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी, मोनू कुरैशी एवं आयुष दास पुलिस के पकड़ से दूर है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी अनुराग राजवाड़े कों बिलासपुर रोड से गिरफ्तार किया हैं। आरोपी द्वारा वसीम कुरैशी, मोनू कुरैशी एवं आयुष दास के साथ मिलकर ट्रांसपोर्टर संजय सिंह कों कार से उतारकर गंदी गंदी गाली गालियां दी गई थी और उसे जान से मारने की कोशिश में हाथ मुक्का, लात एवं लाठी से पीटा था। गिरफ्तार आरोपी द्वारा अपने हाथ मे पहने हुए कड़े से संजय सिंह को गंभीर चोट पहुंचाई गई थी।
