वन विभाग की नाकामी का खामियाजा भुगत रहे दंपत्ति, पत्नी का उखड़ा हाथ, पति मौत से लड़ रहा जंग…

0

हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में वन विभाग की नाकामी का खामियाजा वहां के फुलवार गांव के एक दंपति को भुगतना पड़ रहा है। जंगली हाथियों के हमले से जहां पत्नी का हाथ उखड़ गया है वही पति गंभीर रूप से घायल है जो की जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम निष्क्रिय है उनके द्वारा हाथियों के आने की जानकारी बार-बार वन विभाग को दिए जाने के बावजूद भी वन विभाग की टीम सोई हुई थी जिसके कारण आज अपने खेतों में बैल बांधने गए दंपति के ऊपर अचानक से हाथी ने हमला कर दिया इस हमले में बुजुर्ग दंपति बुरी तरह से घायल हो गए हैं। मामले की सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची जबकि सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज पहुंचाया गया जहां महिला की हालत गंभीर होने के कारण महिला को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया हैं।

इस हादसे के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति काफी आक्रोश हैं और ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को हाथी आने की जानकारी दिए जाने के बावजूद विभाग द्वारा हाथियों को गांव से बाहर निकालने का कोई प्रयास नहीं किया गया नहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ऐसे में ग्रामीणों को हर वक्त किसी अप्रिय घटना घटने का भय लगा हुआ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here