दंतेवाड़ा मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर, 25 लाख का था इनाम, 3 महीने में 119 नक्सलियों के मिले शव…

0

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 25 लाख की ईनामी महिला नक्सली रेणुका उर्फ बानु को मुठभेड़ में मार गिराया गया हैं। महिला नक्सली की लाश के पास से INSAS राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। उल्लेखनीय हैं कि बस्तर रेंज में 2025 में अब तक विभिन्न मुठभेड़ों के बाद 119 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

दंतेवाड़ा के थाना गीदम  और बीजापुर के थाना भैरमगढ़ सरहदी ग्राम नेलगोड़ा, एकेली और बेलनार में नक्सली विरोधी अभियान शुरू किए गए थे। इन सुरक्षा अभियान के दौरान 31 मार्च की सुबह नौ बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार फायरिंग जारी है। मुठभेड़ स्थल से अब तक एक INSAS राइफल हथियार सहित एक महिला नक्सली का शव, गोला-बारूद और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं। मृत महिला नक्सली की पहचान रेणुका उर्फ बानु उर्फ चैते उर्फ सरस्वती के रूप में हुई है, जो जिला वारंगल कडवेन्डी की निवासी थी।  क्षेत्र में मुठभेड़ एवं सर्चिंग जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here