सुकमा में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ 16 नक्सलियों की मौत, 2 जवान घायल…

0

सुकमा : बस्तर संभाग के सुकमा जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां सुकमा जिले के केरलापाल इलाके में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 16 नक्सलियों की मौत हो गई है वही सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ हो रही है, दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक 15 से 20 नक्सली मारे जाने की खबर है। अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबल मुठभेड़ स्थल और आस-पास के क्षेत्रों में सर्चिग कर रही है। मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने जानकारी देते हुए बताया कि, “सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए. मुठभेड़ अभी भी जारी है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here