जेल बैरक में गांजा, मोबाइल मामले में 3 जेल प्रहरी निलंबित…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सेंट्रल जेल अंबिकापुर में हाईप्रोफाइल आरोपियों दीपक नेपाली और कुलदीप यादव के बैरक में 17 मार्च को मोबाइल व गांजा मिलने के मामले में जेल अधीक्षक ने कार्यवाही करते हुए तीन जय प्रहरियों को निलंबित कर दिया है। आपको बता दे की जेल के बैरक में गांजा और मोबाइल मिलने के बाद जेल अधीक्षक द्वारा मामले की जांच कराई गई थी। जांच में कार्य में लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने तीन जेल प्रहरियों पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन प्रहरियों के माध्यम से ही जेल में मोबाइल व गांजा पहुंचा था। 17 मार्च की सुबह 6:00 बजे से 10:00  बजे तक जेल प्रहरी भूपेन्द्र आयाम, नरेंद्र वर्मा व अरुण कश्यप की उच्च सुरक्षा वार्ड में बंदियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाई गई थी। उक्त दिनांक को उच्च सुरक्षा वार्ड की तलाशी के दौरान प्रतिबंधित सामग्री पाया गया था। जेल प्रहरियों द्वारा दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पाए जाने पर जेल अधीक्षक योगेश सिंह ने कार्रवाई करते हुए तीनों को निलंबित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here