हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : छत्तीसगढ़ में प्राचार्य प्रमोशन का रास्ता साफ होते नजर आ रहा हैं। डीपीआई द्वारा इस संबंध में समस्त संयुक्त संचालकों को पत्र जारी कर प्राचार्य उ.मा.वि. संवर्ग ई/टी संवर्ग के स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों की जानकारी मांगी हैं। जारी पत्र में ‘ई’ एवं ‘टी’ संवर्ग का पृथक-पृथक हार्ड एवं साफ्ट कापी में एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिए गए हैं। रिक्त पदों की जानकारी 31 मार्च, 2025 की स्थिति में देने को कहा गया हैं साथ ही किसी भी परिस्थिति में किसी भी विद्यालय में रिक्त पद की जानकारी न छूटने की भी हिदायत दी गई हैं। यदि रिक्त पदों की जानकारी छूटती है तो उसके लिए संयुक्त संचालक उत्तरदायीं होंगे।
देखें जारी पत्र :

