बिजली विभाग के भंडार गृह में लगी भीषण, 150 से ज्यादा ट्रांसफार्मर जलकर खाक…

0

रायगढ़ : शहर के कोतरा रोड़ स्थित बिजली विभाग के भंडार गृह में सुबह करीब साढ़े 9 बजे आग लग गई। इस आगजनी की घटना से भंडार गृह पर रखे करीब 150 से अधिक पुराने ट्रांसफार्मर जल गए। आग जहां लगातार बढ़ती जा रही थी। वहीं आग से निकलने वाला धुआं आसपास क्षेत्रों में फैल रहा था, जो दूर तक नजर आ रहा था। ऐसे में एहतियात के तौर पर भंडार गृह से लगे गजानंदपुरम् काॅलोनी में रखने वाले लोगों को खाली कराया गया।
वहीं आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन शाखा, जिंदल, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू सहित अन्य उद्योगों के अलावा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से भी 20 दमकल वाहन मंगाई गई थी।
करीब चार घंटे बाद आग को काबू किया जा सका। इधर मामले की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी सहित कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, एसपी दिव्यांग पटेल व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। इसकी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here