बिलासपुर : जिले में कलेक्टर ने कृषि विभाग के चार एसडीओ (SDO) को शोकॉज नोटिस जारी किया है। बिल्हा, तखतपुर, मस्तूरी और कोटा के एसडीओ पर एग्रीस्टेक योजना के तहत किसानों के पंजीयन में लापरवाही बरतने का आरोप है। कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि यदि तीन दिनों के भीतर पंजीयन प्रक्रिया में सुधार नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर दिया जाएगा। इसके अलावा, डिप्टी कलेक्टर अरुण खलखो को भी शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। वे बिना पूर्व सूचना के टीएल बैठक से अनुपस्थित रहे, जिस पर कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाया है। इस लापरवाही को लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। कलेक्टर द्वारा जारी इन नोटिसों से प्रशासनिक स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करने के प्रयास तेज हो गए हैं।
