हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सरगुजा जिले के केशवपुर स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय की शिक्षिकाओं ने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। महिला शिक्षकों ने प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार साहू पर कई गंभीर और संगीन आरोप लगाए है। शिक्षिकाओं ने प्रभारी प्राचार्य की शिकायत सरगुजा जिला शिक्षा अधिकारी से की है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच के बाद कार्रवाई की बात कही गई है।
आपको बता दे की शिक्षिकाओं का आरोप है कि प्रभारी प्राचार्य द्वारा सीसीटीवी कैमरे की मदद से शिक्षिकाओं पर नजर रखी जाती है और स्तनपान करने वाली शिक्षिकाओं को अपने बच्चों को दूध पिलाने के लिए ब्रेक भी नहीं दिया जा रहा है यदि कोई शिक्षिका ब्रेक लेती है तो उनके वेतन में कटौती कर दी जाती है।
