पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी…ईडी की कार्रवाई से छत्तीसगढ़ की राजनीति में मची हलचल…

0

दुर्ग  : कांग्रेस के दिग्गज नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दबिश दी है। ईडी की टीम सुबह-सुबह भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर दबिश दी है। टीम द्वारा दस्तावेजों और अन्य सबूतों को खंगाला जा रहा है। आज सुबह-सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम के ठिकानों पर हुई छापेमार कार्रवाई से राजनीति में हलचल मच गई है। बता दें कि इससे पहले ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने बस्तर के तीन अफसरों के 15 ठिकानों पर एक साथ रविवार की सुबह छह बजे छापा मारा था।

मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। उनके भिलाई-3 पदुम नगर स्थित घर पर सोमवार सुबह चार गाड़ियों में टीम पहुंची है। मौके पर पहुंची टीम दस्तावेज खंगाले रही हैं। फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य बघेल से पूछताछ जारी है।

इनके यहां चल रही छापेमार कार्रवाई
बताया जा रहा है कि भिलाई के नेहरूनगर में मनोज राजपूत, चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल सहेली ज्वेलर्स दुर्ग और बिल्डर अजय चौहान के यहां छापेमार की कार्रवाई चल रही है। वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है। किसी तरह मामले को शांत कराया गया है।

बेटे चैतन्य बघेल समेत 14 ठिकानों पर ED की दबिश
जानकारी मिल रही है कि ED की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि भिलाई में चैतन्य बघेल के ठिकानों के साथ-साथ राज्य में कई अन्य व्यक्तियों से जुड़े ठिकानों पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत छापेमारी की गई। फिलहाल टीम दस्तावेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here