दिनदहाड़े कॉलेज छात्रा का अपहरण, कार सवार युवकों की तलाश जारी…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : अंबिकापुर शहर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां दिनदहाड़े कॉलेज से लौट रही छात्रा का कार सवार तीन-चार युवकों द्वारा अपहरण कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा द्वारा स्वयं फोन कर अपने परिजनों को उसके अपहरण की जानकारी दी गई है, इसके बाद से छात्रा का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। परिजनों ने पुलिस थाने में मामले की शिकायत की है और अपनी बेटी को सही सलामत वापस घर ले आने की गुजारिश पुलिस से की है।
मिली जानकारी के अनुसार अपहृत छात्रा का नाम खुशी दुबे है जो की माता राज मोहिनी देवी गर्ल्स कॉलेज में बीकॉम सेकंड ईयर की छात्रा है। वह आज कॉलेज से घर लौट रही थी इसी दौरान कार सवार युवकों द्वारा छात्रा का अपहरण कर लिया गया।
मामला मणिपुर पुलिस थाने का हैं। मणिपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here