गुरु–चेला का कमाल 7 लाख में बना दिया वनरक्षक – सूत्र
तो क्या सूरजपुर वनरक्षक भर्ती में भी हुआ है झोलमाल….?

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : सूरजपुर वन विभाग में वनरक्षक भर्ती में बहुत बड़े घोटाले की खबर निकलकर सामने आ रही है। नाम न छापने के एवज में विभाग के एक कर्मचारी द्वारा यह जानकारी दी गई है की सूरजपुर विभाग में गुरु चेला की जोड़ी ने वनरक्षक भर्ती में जमकर घोटाला किया है और कुछ वन विभाग के आला अधिकारियों से मिलीभगत कर वनरक्षक भर्ती में जमकर जेब भरे गए हैं। सूत्र की मानें तो गुरु चेला द्वारा वनरक्षक की एक सीट की कीमत ₹700000 रुपए रखी गई थी और उनके द्वारा मोटी रकम लेकर कई अभ्यर्थियों को वनरक्षक की सीटें बेच दी गई।

आपको बता दें कि इस गुरु चेले की जोड़ी के चर्चे पूरे सूरजपुर में जमकर हो रहे हैं। गुरु चेले द्वारा किस तरह से वन विभाग के इतने बड़े अधिकारी को अपने झांसे में ले लिया गया यह लोगो के बीच चर्चा का विषय हैं।
खैर अगर सूत्र द्वारा दी गई जानकारी सही हैं तो वन विभाग में हुए इस झोलमाल की जांच अवश्य होनी चाहिए गुरु चेले के रूप में घूम रहे ऐसे दलालों पर भी उचित कार्यवाही होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here