हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अवर सचिव डी.आर.चंद्रवंशी द्वारा आज एक आदेश जारी कर सुकमा वन मंडलके अशोक कुमार पटेल डीएफओ सुकमा सब प्रबंध संचालक लघु वनोंपेज संघ जिला यूनियन सुकमा को 2021-22 में तेंदूपत्ता संग्रहण के पारिश्रमिक बोनस राशि के भुगतान में लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि 2021-22 में तेंदूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक राशि (बोनस) भुगतान में लापरवाही की शिकायत हुई थी, जिस पर जांच के बाद डीएफओ अशोक कुमार पटेल की संलिप्तता इसमें संदिग्ध पाई गई, इसके बाद आज उन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
देखें आदेश :

