हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : पुलिस मुख्यालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2025– 26 मुख्य बजट के अंतर्गत 30 नए पुलिस थानों को खोलने के लिए स्वीकृति दी हैं। ये सभी थाने राज्य भर के 14 जिलों में खोले जाएंगे। स्वीकृत थानों में कई ऐसी चौकियां हैं जिन्हें थाना बनाया जा रहा हैं।
देखें आदेश:

