NH पर भीषण हादसा 4 की मौत, 1 की हालत गंभीर…

0

हिंद स्वराष्ट्र उदयपुर : उदयपुर के ग्राम गुमगा के पास आज सुबह करीब 5 बजे अदानी गेस्ट हाउस के समीप नेशनल हाईवे-130 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार ट्रक में जा घुसे। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया हैं जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उदयपुर में भर्ती कराया गया।

थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची, कार इतनी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो चुकी है कि शवों को निकालने के लिए कटर मशीन का सहारा लेना पड़ रहा है।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। रेस्क्यू कार्य अभी भी जारी है, फिलहाल दो लोग गाड़ी में फंसे हुए हैं। हादसे का शिकार हुए स्कोडा कार सवार युवकों में तीन के नाम दिनेश साहू, संजीव और राहुल बताए गए हैं। जबकि दो अन्य की पहचान नहीं हो पाई है। खबरें हैं कि, स्कोडा सवार रायपुर के चंगोराभाठा के निवासी हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here