हिंद स्वराष्ट्र रघुनाथपुर : गुमला-कटनी नेशनल हाइवे पर बतौली-रघुनाथपुर के बीच ग्राम लमगांव के पास यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस व ट्रैक्टर में बुधवार की रात जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार 5 यात्री समेत 6 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे लोगों द्वारा घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां उनका इलाज जारी है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस व ट्रैक्टर के सामने के हिस्से बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार जशपुर से यात्रियों को लेकर रॉयल बस क्रमांक सीजी 06 एचबी-4924 बुधवार की शाम रायपुर के लिए निकली थी। बस गुमला-कटनी नेशनल हाइवे पर स्थित सरगुजा जिले के लमगांव में रात करीब 10 बजे पहुंची थी। इसी दौरान सेंट्रिंग प्लेट लोड ट्रैक्टर से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। तेज टक्कर से बस में सवार 5 यात्री घायल हो गए, वहीं ट्रैक्टर चालक को भी गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद लमगांव वासियों व राहगीरों द्वारा घायल बस यात्रियों व ट्रैक्टर ड्राइवर को एंबुलेंस बुलाकर अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया गया। यहां उनका इलाज जारी है।