हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : बलरामपुर जिले के पास दहजेवार गांव में आज 3 तीन नर कंकाल बरामद हुए हैं। इन कंकालों की पहचान लापता महिला और उसके 2 बच्चों के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा कंकालों की पहचान के लिए कुसमी से लापता परिवार के परिजनों को बुलाया था परिजनों द्वारा कंकाल के पास मौजूद कपड़े इत्यादि से महिला और बच्चों की पहचान की हैं।
आपको बता दें कि कुसमी से बीते 26-27 सितंबर को कौशल्या ठाकुर (35 वर्ष )अपनी पुत्री मुक्तावती (17 वर्ष ) और पांच वर्षीय बेटे मिंटू ठाकुर के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। कुसमी पुलिस द्वारा इस मामले में गुम इंसान क्रमांक 8/24 क़ायम किया गया था और मामले की जांच कर रही थी। महिला के परिजनों झारखंड के बरगढ़ निवासी आरिफ़ अंसारी पर इन सभी को ले जाए जाने का अंदेशा ज़ाहिर किया गया था पुलिस द्वारा आरोपी युवक की खोज की जा रही थी। इसी बीच आज इन सभी का कंकाल दहजेवार गांव से बरामद हुआ हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा इस मामले में एक संदेही को भी गिरफ्तार किया गया हैं और उससे पूछताछ कर रही हैं।