छतीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में चोरी, तलाश में जुटी पुलिस, पूर्व विधायक ने उठाए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल…

0

हिंद स्वराष्ट्र भरतपुर गणेश तिवारी : जिले के केल्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत केल्हारी में चोरी की वारदात हुई है। यहां सरकारी बैंक में चोरी हुई है। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक केल्हारी में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
आपको बता दें बैंक में खिड़की को तोड़कर चोर अंदर घुसे थे। सीसीटीवी में पूरी वारदात जानकारी के अनुसार चोरों ने 1 नग पासबुक प्रिंटर, 2 नग राउटर, 7 नग मॉनिटर सहित सामान ले गए हैं। चोरी की घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक एमसीबी चन्द्रमोहन सिंह को लगी तत्काल उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेकर मौके पर भेजकर घटना की जानकारी ली।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के घटना के निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक एमसीबी के निर्देश पर सीमावर्ती जनकपुर थाना प्रभारी दीपेश सैनी और झगराखांड थाना प्रभारी अमित कश्यप मौके पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद जिला साइबर टीम बैंक पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच कर रही है।

पूर्व विधायक ने फेसबुक पोस्ट कर उठाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
जैसे ही चोरी की खबर सोशल मीडिया में वायरल हुई भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने सरकार और वर्तमान विधायक रेणुका सिंह पर तंज़ कसा और फेसबुक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा विष्णु के कुशासन और काल्पनिक सीएम दीदी के क्षेत्र में अब बैंक भी चोरों से सुरक्षित नहीं है। कल रात केल्हारी के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में हुई चोरी यह बता रही है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था खस्ताहाल है। काल्पनिक सीएम दीदी रेणुका सिंह जैसे विधानसभा क्षेत्र से गायब है वैसे ही रात्रि गश्त से पुलिस टीम गायब है।
काल्पनिक सीएम दीदी रेणुका सिंह के क्षेत्र में दिख रहा है विष्णु का कुशासन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here