बनमाली यादव
रायपुर
मंत्रिमंडल कैबिनेट के साथ बैठक विमर्श में फैसला लिया गया है कि प्रदेश के 16,278 शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाएगा, इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार एक नवंबर से स्कूल शिक्षा विभाग में इनका संविलियन किया जाएगा। नियमों के मुताबिक 2 वर्ष की सेवा अवधि पूरी करने वाले शिक्षकों का संविलियन किया जाएगा।
बता दें कि इसके पहले 14 जुलाई को भूपेश केबिनेट की बैठक में मंत्रिमंडल ने इस फैसले पर मुहर लगाई थी। जिसमें कहा गया था कि शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जाएगा। जिसके आदेश अब शिक्षा विभाग ने जारी कर दिए हैं।
आदेश के मुताबिक दो वर्ष एवं उससे अधिक की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले शेष बचे पंचायत और नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों का संविलियन एक नवंबर 2020 से स्कूल शिक्षा विभाग में किए जाने का अनुमोदन किया गया। इसका लाभ 16 हजार 278 शिक्षकों को मिलेगा।