हिंद स्वराष्ट्र राजपुर : बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखण्ड के ककना ग्राम से केंद्र सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना नल जल योजना में एक बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया हैं, जहां ठेकेदार द्वारा किए गए घटिया निर्माण के कारण निर्माणाधीन टंकी की सीढ़ियां टूटकर जमींदोज हो गई हैं, गनीमत रही की यह हादसा रात के वक्त हुआ जिससे इस हादसे में किसी को चोटे नही आई हैं। उल्लेखनीय हैं कि दिन के वक्त टंकी के नीचे अनेक लोग और पशुएं बैठे रहते हैं यदि यह घटना दिन में होती तो कोई बड़ी अप्रिय घटना घट सकती थी।
मिली जानकारी के अनुसार इस कार्य का ठेका विश्रामपुर के विवेक अग्रवाल उर्फ गोलू को मिला हुआ हैं, और विवेक अग्रवाल द्वारा सरकार की महत्वकांछी योजना पर पानी फेरते हुए घटिया निर्माण करवाया जा रहा हैं। आपको बता दें कि इस हादसे की जानकारी मिलते ही ठेकेदार द्वारा मामले की लीपापोती की कोशिशें शुरू कर दी गई और जेसीबी बुलवाकर नीचे गिरे मलबे को साफ करवा दिया गया हैं।
पूरा स्ट्रक्चर टूटने की कगार पर लेकिन लीपापोती कर सरकार को चुना लगाने का किया जा रहा हैं प्रयास
टंकी निर्माण में काफी अनियमितताएं बरती गई हैं जिसके कारण स्ट्रक्चर बैंड हो चुका हैं। इसी का परिणाम रहा कि टंकी की सीढ़ियां पहले ही गिर चुकी हैं अब देखने का विषय हैं कि बाकि का स्ट्रक्चर कितने दिनों तक टिका रहता हैं।