हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर भूषण बघेल – मिशन नेकी से जुड़े नगर के युवा छात्र मुदित जैन ने बताया कि दीपावली का पर्व खुशी, एकता और समाज में गर्मजोशी का पर्व है – घर दीयों से सजे होते हैं, परिवार मिठाइयां बांटते हैं, और दोस्त मिलकर उत्सव मनाते हैं। लेकिन भारत में लगभग 20 करोड़ लोगों के लिए दीपावली अक्सर बिना किसी खास जश्न के ही बीत जाती है। आर्थिक कठिनाइयों से जूझते कई लोग बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं कर पाते, त्योहार की मिठाइयाँ, नए कपड़े या चमकते दीयों की बात तो दूर है।
इस वास्तविकता को समझते हुए, पुणे की एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के सामाजिक पहल, मिशन नेकी के युवाओं ने एक शुरुआत की ‘हर घर दीपावली’ की। इस मिशन से जुड़े उत्साही छात्रों के समर्थन से, मिशन नेकी ने एक कदम आगे बढ़ाया, दीपावली की खुशियों को भारत के सभी राज्यों के जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाने का कार्य किया। इस पहल के माध्यम से, छात्रों और स्वयंसेवकों ने उन लोगों के साथ दीपावली मनाई जो इसे वहन नहीं कर सकते थे। उन्होंने दीये जलाए, मिठाइयाँ और कपड़े बांटे, और त्योहार की भावना को साझा करते हुये हजारों घरों में खुशी और आशा की एक नई किरण फैलाते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। भारत के विभिन्न कोने से जुड़े लोगों ने इस मिशन को सफलता के आयाम तक पहुंचाने का कार्य किया है। मिशन नेकी के इस पुनीत कार्य की सर्वत्र प्रशंसा से अभिभूत छात्रों को आगे और अच्छा करने की प्रेरणा मिल रही है और ज्यादा से ज्यादा नये लोगों ने इस मिशन से जुड़कर कार्य करने का आशीर्वाद दिया है।