खनिज विभाग की रेत माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, अवैध उत्खनन में लगे 13 वाहन जप्त…

0

हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : हम आपको बता दे की खनिज विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 13 वाहनों को जप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं।
चैनपुर, चिवटीमांर क्षेत्र से 13 वाहनों को अवैध उत्खनन /परिवहन करते पकड़ा गया हैं।


खनिज विभाग के इस कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया हैं। जिला खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा जिले के चैनपुर , चिवटीमांर क्षेत्र से लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के जांच कर कार्यवाही करते हुए इन वाहनों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ये किसी एक जगह से इतनी गाड़ियों को पहली बार पकड़ा गया है। सभी वाहनों के विरुद्ध खान और खनिज अधिनियम (विकास और विनियमन ) 1957 एवं छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत कार्यवाही किया जाकर सभी वाहनों को कलेक्टर परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है ।
कार्यवाही में ये रहे शामिल दयानंद तिग्गा (खनिज अधिकारी), आदित्य मानकर (खनि निरीक्षक ), यादवेंद्र
केवर्त्य (तहसीलदार मनेंद्रगढ़ ) सुंदर लाल साहू, राजकुमार यादव, उपेंद्र सिंह खनिज सिपाही एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here