गिरधर कुमार
रहुनाथपुर
सरगुजा जिले में तेजी से अपना पाव पसारता हुवा कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा एक सप्ताह का लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इसी तारतम्य में रघुनाथपुर पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी राजीव श्रीवास्तव द्वारा रघुनाथपुर, बटवाही के व्यापारियों एवं सरपंच/सचिव की बैठक ली गई । जिसमें काफी लंबे समय तक विचार विमर्श एवं मंथन करने के पश्चात व्यापारिक संघ,सरपंच सचिव द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 24 जुलाई से 31 जुलाई तक अर्थात 1 सप्ताह का लॉक डाउन रघुनाथपुर, बटवाही एवं आसपास के क्षेत्रों में रहेगा । इस दरमियान एक निश्चित समय अवधि के लिए आवश्यक सामग्री संबंधित व्यवसाय प्रतिष्ठान खुले रहेंगे ।व्यापारिक संघ रघुनाथपुर,सरपंच सचिव एवं चौकी प्रभारी द्वारा दुकान खुलने व बंद करने का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 2
बजे तक निर्धारित किया गया है। उक्त बैठक में चौकी प्रभारी राजीव श्रीवास्तव द्वारा होटल संचालकों को होटल स्थल पर नाश्ता न करवाने एवं नाश्ता की पैकिंग संबंधित दिशा निर्देश दिया गया ।
पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से नियमों का पालन कराने हेतु तैयार
बैठक के दरमियान राजीव श्रीवास्तव चौकी प्रभारी रघुनाथपुर द्वारा व्यापारियों को दिशा निर्देश देते हुवे कहा गया कि लॉक डाउन के नियमों का पालन न करने वालों,मास्क,सेनेटाइजर का उपयोग न करने वालो एवं निर्धारित समय के अतिरिक्त दुकानों के खुलने एवं बंद किये जाने वालो पर पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश आते हुवे आर्थिक दंड एवं कानूनी कार्यवाही की जायेगी। जिसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। नियमों के उलंघन करने वाले इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे ।