हिंद स्वराष्ट्र लखनपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग 130 अम्बिकापुर– बिलासपुर मार्ग के राजपुरी कला के पास आज देर शाम एक दर्दनाक हादसे में सहकारी बैंक के पूर्व मैनेजर समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल दोनों मृतक स्कूटी में सवार होकर लखनपुर की ओर जा रहे थे इसी दौरान वे सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराए इस हादसे में दोनों के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में एक सहकारी बैंक के पूर्व मैनेजर कृष्ण कुमार तिवारी उर्फ पप्पू और वहीं दूसरे मृतक का नाम असगर अंसारी था।