72 सीटर विमान की हुई दरिमा एयरपोर्ट पर सफल लैंडिंग, हवाई सेवा के जल्द शुरू होने की उम्मीद…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा में आज अलायंस एयर की 72 सीटर विमान की सफल लैंडिंग हुई हैं। करीब 20 मिनट तक विमान दरिमा एयरपोर्ट पर खड़ी रही जिसके बाद विमान द्वारा टेक ऑफ कर लिया गया। बता दें कि इस सफल ट्रायल के बाद अम्बिकापुर से जल्द हवाई सेवा शुरु होने के कयास लगाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा से हवाई सेवा शुरु होने का इंतजार सभी को लंबे समय से है।

मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा अंबिकापुर में मंगलवार को एलायंस एयर के 72 सीटर विमान की सफल ट्रायल लैंडिंग संपन्न हुई। ट्रायल की सफलता को देखते हुए जल्द ही उड़ान सेवा शुरू होने की संभावनाएं प्रबल हुई हैं। मंगलवार को दोपहर 2.50 बजे विमान की लैंडिंग हुई। कुछ देर रुकने के पश्चात दोपहर 3.10 बजे पुनः विमान का टेकऑफ हुआ। 
एयरपोर्ट डायरेक्टर सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि एलायंस एयर विमान की सफल लैंडिंग हुई है, जो उड़ान सेवा शुरू किए जाने की दिशा में पॉजिटिव रिस्पॉन्स है। उन्होंने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। लैंडिंग की रिपोर्ट सौंपी जाएगी। फिलहाल विमान के रूट की पुष्टि नहीं हुई है। डीजीसीए की अनुमति के बाद रूट की पुष्टि होगी। संभावित तौर पर रायपुर, दिल्ली और वाराणसी से रूट कनेक्टिविटी निर्धारित हो सकती है। पहली उड़ान सेवा हेतु रूट फाइनल होने के बाद ही टिकट विंडो शुरू होगी और संचालन शुरू हो सकेगा। संभावना है कि आगामी 15 से 20 दिनों में सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी, और विमान सेवा संचालन शुरू किया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि समस्त अधोसंरचनाओं को पूर्ण कराकर अप्रैल 2023 को लाइसेंस हेतु आवेदन किया गया जिसके तहत डीजीसीए के द्वारा मई 2023 को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरान्त जरूरी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए डीजीसीए के द्वारा 15 मार्च 2024 को मां महामाया एयरपोर्ट को एरोड्रम लाइसेंस जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here