हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सरगुजा जिले के लुंड्रा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सिलसिला स्थित मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना प्लांट में 8 सितंबर को हुए हादसे में 4 श्रमिकों की मौत मामले में प्लांट प्रबंधन की लापरवाही सामने आने के बाद लुण्ड्रा पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों समेत अन्य के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। इसमें कंपनी के जीएम, प्रोडक्शन मैनेजर, सुपरवाइजर, ठेकेदार समेत अन्य शामिल हैं। सिलसिला स्थित मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना प्लांट में यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश व झारखंड के ठेका मजदूर कार्यरत हैं। 8 सितंबर की सुबह 11 बजे 10 मजदूर अपने शिफ्ट में बॉयलर व कोयला बंकर के नीचे काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बंकर व करीब 150 फीट बॉयलर मजदूरों पर गिर गया। प्लांट में हुए इतने बड़े हादसे में बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस पर संज्ञान लेते हुए सरगुजा पुलिस ने लुंड्रा थाने में 6 नामजद समेत अन्य लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 106(1) व 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। जिन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। उनमें कंपनी के जीएम राजकुमार सिंह, सुपरवाइजर रंजीत चौधरी, प्रोडक्शन मैनेजर तेज मलानी, बॉयलर इंचार्ज बीके मिश्रा, ठेकेदार विपीन मिश्रा व बॉयलर इंचार्ज राकेश कुमार के नाम शामिल हैं। वहीं एफआईआर में लिखे गए नामों के अंत में कंपनी के अन्य जवाबदार व्यक्ति का नाम जोड़ा गया है।