एस.ई.सी.एल से कॉलेज बस सेवा शुरू करने एनएसयूआई ने जीएम को सौंपा ज्ञापन…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर भूषण बघेल : सुरजपुर- सत्र 2024-25 में उच्च शिक्षा हेतु अम्बिकापुर आवागमन हेतु बस सेवा सुचारू रूप से शुरू करने एन एस यू आई ने महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन में एन एस यू आई प्रदेश महासचिव सरफराज खान ने बताया कि सत्र 2024-2025 शुरू होने के साथ बिश्रामपुर से अम्बिकापुर उच्च शिक्षा हेतु बस सेवा का आवागमन शुरू होना अति आवश्यक है ,केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत पी.जी कॉलेज आदि में सेमेस्टर प्रकिया से 6-6 माह में परीक्षा होना आरंभ हो चुकी है  जिससे छात्रों को क्लास व अन्य क्रियाकलाप काफी जल्दी जल्दी करने पड़ रहे है वही दूसरी तरफ मानसून शुरू है जिससे भी छात्रों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है  वर्तमान में एक बस सुबह 9 बजे जाती है जो दोपहर 2 बजे वापस आती है जबकि जाने वालों की संख्या 180 से 200 है सुबह होलीक्रास की कक्षाएं संचालन शुरू हो गया जिसमें केवल बहने जाती है जिनकी संख्या 70 से 80 है सुबह 6.30 वाली बस काफी लंबे समय से बंद है जिससे बहनों को काफी आर्थिक और मानसिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जिसपर प्रबंधन से संगठन ने निम्न मांग की है,सुबह 6.30 वाली बस शुरू की जाए,बस में cctv कैमरा लगाया जाए, ड्राइवर के साथ के हेल्पर की व्यवस्था हो, समय समय पर प्रबंधन द्वारा बस के स्तिथि का जायजा लिया जाए, बस में पूर्व कई प्रकार की आपत्तिजनक हरकतें कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा की जाती रही है जिसपर प्रबंधन द्वारा कार्यवाही स्वरूप दो छात्रों को बस में आना तत्काल आदेश जारी  कर प्रतिबंधित कर दिया गया तथा  बिश्रामपुर के सभी स्टॉप तक बस लेने आये और अंबिकापुर महाविद्यालय के सभी स्टॉप तक छोड़ने जाए,शाम 4.30 वाली बस को शुरू किया जाए,सभी छात्रों के लिए बस पास बनाया जाए ताकि बस में असामाजिक तत्त्वों का आना प्रतिबंधित हो जिसपर महाप्रबंधक महोदय द्वारा संगठन पदाधिकारीयों को आश्वासन दिया गया है टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर बस सेवा सुचारू रूप से शुरू कर दी जायेंगी, ज्ञापन देने वालों में एन एस यू आई प्रदेश महासचिव सरफराज खान ,सिट्टू गुप्ता,शोशल मीडिया विधानसभा अध्यक्ष शनि जायसवाल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here