स्वयं का रोजगार स्थापित करने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित..

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर :  जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियां, जो स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते है, उनके लिये प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, अम्बिकापुर (सरगुजा) में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है। योजना के तहत व्यवसाय, सेवा एवं उद्योग इकाई की स्थापना के लिये राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है। योजना के तहत सेवा क्षेत्र हेतु 20 लाख तक तथा विनिर्माण क्षेत्र हेतु 50 लाख तक ऋण उपलब्ध कराया जाता है। योजना के तहत अधिकतम 35 प्रतिशत तक अनुदान (छूट) का प्रावधान है। आवेदक योजना के तहत ऑनलाईन माध्यम से पीएमईजीपी की वेब पोर्टल  www.kviconline.gov.in/pmegpeportal जाकर आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत आवश्यक दस्तावेज जैसे परियोजना प्रपत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निःशक्तजन, भूतपूर्व सैनिक, अल्पसंख्यक, जाति संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो), ग्राम पंचायत का जनसंख्या प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र हेतु), पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ की निर्धारित किया गया है। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, अम्बिकापुर में सम्पर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here