आपसी विवाद को लेकर युवक की चाकू मारकर हत्या, 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

0
Oplus_0

हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : मनेंद्रगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मार कर हत्या
कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और शेष की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ के आमाखेरवा इलाके में स्थित विधुत मंडल के सब स्टेशन के पास रविवार की रात दो गुटों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष में दूसरे पक्ष के युवक पीयूष जसूजा पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद घायल को उसके दोस्तों ने तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया लेकिन जब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
आपको बता दें की 2 दिनों पूर्व भी किसी बात को लेकर उन लोगों में विवाद हुआ था जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली में की गई थी लेकिन उस मामले में कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण रविवार की रात फिर उन लोगों में विवाद हो गया और उन लोगों ने पीयूष जसूजा पर चाकू से हमला कर दिया।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए रविवार रात में ही घटना से जुड़े छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं शेष की तलाश जारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here