हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह: दिनांक 15.07.2024 के रात्रि 00.50 बजे प्रार्थी सुनील कुमार जसुजा थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट बर्ज कराया कि दिनांक 14.07.2024 के करीबन 11. 00 बजे रात को प्रकाश रजक, चन्द्रशेखर यादव, मुलायम सिंह यादव, अरुण केवट, तथा निखिल एवं विधि से संघर्षरत किशोर बिजली ऑफिस के पास आमाखेरवा मनेन्द्रगढ़ जाकर पुराने विवाद को लेकर प्रार्थी के भतीजा मृतक पीयुष जसूजा को हाथ मुक्का एवं चाकू से मारकर हत्या कर दिये है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना मनेन्द्रगढ़ में अपराध क्रमांक 243/2024 धारा 191 (2), 191(3), 190, 103 (1) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना कार्यचाही में लिया गया श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला एमसीबी चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्त्व में टीम गठित कर प्रकाश रजक, चंन्द्रशेखर यादव, मुलायम सिंह यादव, अरूण केंवट, एवं विधि से संघर्षरत किशोर से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटर सायकल जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण का आरोपी निखिल फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तारी की जावेगी।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अमित कश्यप थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़, उप निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह, सउनि तन राजवाडे, किशन चौहान, नईम खान, विपिन मिंज प्र.आर. इस्तायक खान, मुमताज खान, पुष्कल सिन्हा, संतोष टेकाम, नीरज पविहार, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, राधा तिवारी, ज्ञानेश्वर राजवाडे, उत्तरा कश्यप, सहदेव यह, प्रदीप लकड़ा, सुमित भारती की महत्वपूर्ण भूमिका रही।