स्वीकृती के 5 साल बाद भी सरगुजा संभाग में नही खुला कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय….

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर भूषण बघेल :  वैसे तो राज्य सरकार श्रमिको की स्वास्थ्य सुविधा के लिए बड़े बड़े वादे करती रही है परन्तु इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है इसका सीधा उदाहरण श्रम विभाग है वर्ष 2019 में सरगुजा संभाग में श्रम विभाग अंतर्गत खुलने वाला कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण नही खुला, अंबिकापुर में औषधालय नहीं खुलने के कारण पंजीकृत श्रमिकों को उपचार हेतु नजदीकी औषधालय कोरबा या रायगढ़ जाना पड़ता है। जिसकी दूरी संभाग मुख्यालय से लगभग 200 किमी. है, जिससे समय एवं धन के अभाव में श्रमिक स्वास्थ्य सुविधा से वंचित हो रहे है जबकि श्रम विभाग द्वारा बड़ी संख्या में इस योजना से श्रमिको को जोड रखा है एवं प्रतिमाह उनसे अंशदान भी लिया जा रहा है साथ ही औषधालय के संचालन के लिए पैरामेडिकल स्टाफ की पदस्थापना भी की गई है कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा अंबिकापुर मे औषधालय प्रारंभ करने भवन हेतु कई बार टेंडर निकाला गया, लेकिन यह टेंडर सिर्फ कागजो तक रहा वर्तमान में राज्य में 42 औषधालय एवं 4 अस्पताल संचालित हो रहे है किन्तु सरगुजा संभाग में एक भी नही जिससे संभाग के श्रमिक अपने आपको ठगा महसूस कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here