हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : अंबिकापुर के डाक घर स्थित पासपोर्ट ऑफिस में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। ACB की टीम ने जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑफिसर का नाम संकट मोचन राय है। आरोपी को एसीबी ने अपने कस्टडी में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित इसरार अंसारी निवासी रामचंदरपुर जिला बलरामपुर को पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट ऑफिस के जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर संकट मोचन राय द्वारा कुछ ना कुछ त्रुटि बता कर एक महीने से ऑफिस का चक्कर लगवाया जा रहा था और संकट मोचन राय द्वारा पीड़ित से पांच-पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस बीच इसरार और अन्य चार आवेदनकार्ताओं ने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय अंबिकापुर में दर्ज कराई, जिसके बाद आज एसीबी अधिकारियों ने दोपहर करीब एक बजे जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर संकट मोचन राय के पास पीड़ित को पैसे लेकर भेजा और संकट मोचन को 8 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।