देवशरण चौहान
भोपाल ।हर साल धूमधाम से मनाया जाने वाला स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार कोरोना वायरस की वजह से फीका-फीका रहेगा। न तो बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और न ही परेड या सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिला और तहसील स्तर पर भी अधिकारी सादगी के साथ कार्यक्रम करेंगे। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित पूरा मंत्रिमंडल मौजूद रहेगा।
इस कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा और इसके माध्यम से ही मुख्यमंत्री का संदेश प्रसारित किया जाएगा। यह निर्णय बुधवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट में तय किया गया है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पर 15 अगस्त के दिन समारोह सीमित व्यक्तियों की उपस्थिति में होगा। शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए कार्यालयों में राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा