हिंद स्वराष्ट्र भरतपुर गणेश तिवारी : एमसीबी जिले के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के जनकपुर वन रेंज में 17 गौर देखे गए हैं। जिसमें से 14 गौर, 3 बच्चे शामिल है। सभी एक साथ जनकपुर के जंगल के अंदर बनाए गए तालाब से जाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। ये सभी गौर मध्यप्रदेश के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से आये है जो गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के क्षेत्र में आकर विचरण कर रहे हैं जनकपुर रेंजर और उनकी टीम सभी इन गौर पर निगरानी बनाए हुए है।दरअसल, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से लगा हुआ है वहां कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान से 40 गौर लाये गए हैं, जिनमे से 17 गौर विचरण करते हुए गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के जनकपुर पहुंच गए दिन में गश्त के दौरान एक गौर कैमरे में कैद हुआ है बताया जा रहा है कि ग्राम जलवा के कुदरा बीट में इन गौर को देखा गया है।
जनकपुर गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में गौर बहुत आते है फिलहाल, मध्यप्रदेश से आए 17 गौर को यहां की आबोहवा भा रही है वो बीते कई दिनों से यहीं विचरण कर रहे हैं।
राजाराम रेंजर